Dehradun : ब्रेकिंग : BJP प्रदेश अध्यक्ष से मिले थे विधानसभा अध्यक्ष, नेगेटिव आई Corona रिपोर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : BJP प्रदेश अध्यक्ष से मिले थे विधानसभा अध्यक्ष, नेगेटिव आई Corona रिपोर्ट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BJP banshidhar bhagat

BJP banshidhar bhagat

देहरादून: BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। विधानसभा अध्यक्ष की भी इसी दौरान भगत से मुलाकात हुई थी। इसके चलते सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सुभचिंतकों का धन्यवाद किया है।

विधानसभा अध्यक्ष और उनके परिवार सहित निजी स्टाफ का सैंपल सोमवार सुबह को लिया गया था। आज सभी की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। इस दौरान विधानसभा के वरिष्ठ निजी सचिव, सूचना अधिकारी, उपसूचना अधिकारी सहित अन्य स्टाफ की कोरोना जांच भी निगेटिव पाई गई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर 3 दिन सेल्फ आइसोलेट रहे। अब जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, तो वह पूरी तरह से अपने कामकाज में जुटेंगे साथ ही अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग कर क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगे।

Share This Article