Big News : Breaking : रुड़की में बड़ा बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव, मौके पर पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Breaking : रुड़की में बड़ा बवाल, दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव, मौके पर पुलिस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रहीमपुर में मामूली बात पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं औऱ एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि गांव के कुछ युवक दो दिन पहले गांव के एक मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे तभी किसी बात को लेकर युवकों में कहासुनी हो गयी। उस समय तो लोगों ने बीचबचाव कर दोनो पक्षों को शांत कर दिया। आज एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मामला तू तू मैं मैं से शुरू होकर मारपीट तक आ पहुंचा। दोनो ओर से एकत्र हुए लोगों में मारपीट शुरू होने के साथ एक दूसरे पर पत्थर तक फेंकने शुरू कर दिए। सूचना पुलिस को मिली तो भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनो पक्षो को शांत किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह का कहना है दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर मौके पर पुलिस गांव में पहोंची है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article