Haridwar : ब्रेकिंग हरिद्वार : शाही स्नान से पहले जलकर खाक हुए कई सौ शौचालय, लगी भीषण आग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग हरिद्वार : शाही स्नान से पहले जलकर खाक हुए कई सौ शौचालय, लगी भीषण आग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : महा शिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को कुंभ में शाही स्नान होगा. लेकिन इससे पहले हरिद्वार से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि शाही स्नान से एक दिन पहले बाहर से आने वाले लोगों के लिए बने शौचालयों में भीषण आग लग गई। ज्वालापुर की टेलीफोन एकचेंज के समीप बने कुम्भ के शौचालयों के गोदाम में आग लग गई जिससे कई सौ शौचालय जलकर हुए राख हो गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटों औऱ काले धुएं से आसमाम धुंधला गया। वहीं इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकर विभाग की कई गाड़ियों ने आकर आग पर बेमुश्किल काबू पाया लेकिन तब तक कई शौचालय जलकर खाक हो चुके थे।

Share This Article