Uttarakhand : तीमारदारों के लिए अच्छी खबर : मेडिकल कॉलेजों में सस्ते दामों में मिलेगा नाश्ता और सोने की जगह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीमारदारों के लिए अच्छी खबर : मेडिकल कॉलेजों में सस्ते दामों में मिलेगा नाश्ता और सोने की जगह

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
NEWS UPDATE

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सेवादान आरोग्य संस्था के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह MoU राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह निर्माण कार्य से संबंधित है।

उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए बनेंगे सस्ते विश्राम गृह

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनने से बड़ी सुविधा होगी। भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रात्रि विश्राम और ठहरने की समस्या का समाधान मिलेगा।

350 बिस्तरों की क्षमता वाला बनेगा विश्राम गृह

सीएम ने सेवादान आरोग्य संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी यह व्यवस्था करने की बात कही, जिस पर संस्था ने सहमति व्यक्त की। इस MoU के तहत सेवादान आरोग्य फाउंडेशन, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और देहरादून में तीमारदारों के लिए विश्राम गृहों का निर्माण करेगा। दोनों मेडिकल कॉलेजों में 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृहों का निर्माण प्रस्तावित है।

जानें कितने में मिलेगा नाश्ता और सोने के लिए कमरे

बता दें इन रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के लिए शयनागार में 55 रुपए प्रति बिस्तर और दो बिस्तरों वाले कमरे के 300 रुपए प्रति कक्ष की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, नाश्ता 20 रुपए और भोजन 35 रुपए की सस्ती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

इन विश्राम गृहों का संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्गमीटर और राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी द्वारा 1400 वर्गमीटर भूमि विश्राम गृहों के निर्माण के लिए प्रदान की जाएगी। यह MoU आगामी 20 सालों के लिए वैध रहेगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।