ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार विमान में 61 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी ने पुष्टि की है कि हादसे में सभी 61 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि विमान क्रैश होने के बाद विन्हेडो शहर में गिरा। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति ने Brazil Plane Crash पर शोक जताया
हादसे की सूचना मिलने के बाद दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक मिनट का मौन रखने की अपील की। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो फुटेज में विमान के मलबे में लगी आग से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राष्ट्रपति सिल्वा ने घटना पर दुख जताया
अलजजीरा कि रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने कहा, ऐसी आशंका है कि सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होनें सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, बहुत दुखद खबर है। पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी पूरी एकजुटता है। सोशल मीडिया पर प्रसारित दुर्घटना के वीडियो में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। विमान क्रैश होने के बाद धुएं का गुबार उठता भी देखा गया है।