Dehradun : ब्रेकिंग : कल से तीन महीने तक देहरादून से नहीं चलेंगी ट्रेनें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : कल से तीन महीने तक देहरादून से नहीं चलेंगी ट्रेनें

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
DEHRADUN RAILWAY

ayodhya ram mandirदेहरादून: देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इसके चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से अब अगले तीन माह तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। कुछ ट्रेनें हर्रावाला और कुछ देहरादून से संचालित होंगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दून स्टेशन पर रिजर्वेशन की सुविधा को जारी रखा है। हालांकि जनरल के टिकट देने और पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी। चार काउंटर में से दो को हर्रावाला शिफ्ट किये जाएंगे।

हर्रावाला में 45 दिन शताब्दी एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन होना है। तत्काल श्रेणी के रिजर्वेशन की सुविधा भी देहरादून और हर्रावाला दोनों स्टेशनों पर रखने का प्रस्ताव है। हर्रावाला स्टेशन पर रिजर्वेशन के लिए पीआरएस सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है। एडिशनल स्टेशन सुप्रीटेंडेंट सीताराम सोनकर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मुख्यालय स्तर से फैसले लिए जा रहे हैं।

Share This Article