Assembly Elections : उत्तराखंड: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का मंथन, इन 15 विधानसभा सीटों के लिए परखी दावेदारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का मंथन, इन 15 विधानसभा सीटों के लिए परखी दावेदारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
congress flag uttarakhand news

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर कांग्रेस लगातार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें कर रही हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की 15 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। हालांकि, अब तक कांग्रेस ने किसी का नाम तय नहीं किया है। लेकिन, माना जा रहा है कि कांग्रेस जल्द प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी।

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी दावेदारों से विस्तृत रूप से चर्चा की। अच्छी छवि वाले मेहनती व्यक्ति को ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी। अब तक कमेटी 34 विधानसभा सीटों की स्क्रीनिंग कर चुकी है। 22 दिसंबर के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को रिपोर्ट सौपी जाएगी, जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों को ऐलान कर देगी।

माना जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव आचार संहिता लगने से पहले ही कुछ सीटों के उम्मीदवारों को ऐलान कर देगी। स्क्रनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के नेतृत्व में तीन दिवसीय कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी उम्मीदवारी को परखकर नाम तय करेगी और हाईकमान को भेजेगी।

Share This Article