Uttarakhand : पबजी खेलने के दौरान संपर्क में आई युवती को ले गया शख्स, रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पबजी खेलने के दौरान संपर्क में आई युवती को ले गया शख्स, रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
pubg

उधम सिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती को इंटरनेट पर पबजी मोबाइल गेम खेलने के दौरान एक शख्स से प्यार हो गया। बाद में वो शख्स युवती को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया।

पबजी खेलने के दौरान संपर्क

मिली जानकारी के अनुसार ये वाक्या काशीपुर का है। यहां एक युवकी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम पबजी खेलती थी। आरोप है कि साल अक्टूबर 2020 में गेम खेलने के दौरान वो गाजियाबाद निवासी एक युवक के संपर्क में आ गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच युवक काशीपुर आया और युवती को बहला फुसलाकर गाजियाबाद ले गया और बंधक बना लिया। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

कोर्ट के निर्देश पर मुकदमा

जून 2023 में ये युवती किसी तरह से युवक की कैद से बाहर निकली और अपने घर काशीपुर पहुंची। युवती के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बाद में परिजनों ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Article