Trending : कुत्ते के सिर में एक साल से फंसा था बक्सा, अब जाकर निकला बाहर   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कुत्ते के सिर में एक साल से फंसा था बक्सा, अब जाकर निकला बाहर  

Renu Upreti
2 Min Read
box stuck in dog's head

कभी-कभी कुछ ऐसे अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, अमेरिका के अलबामा में एक कुत्ते का सिर करीब एक साल तक एक बक्से में फंसा रहा था और अब जाकर उसे इससे मुक्ति मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ते का नाम बेयर है। कुत्ते को कई बार खाड़ी तट पर उसके सिर पर एक बक्सा फंसाए हुए कई महीनों तक भटकते हुए देखा गया था, लेकिन बीते फरवरी महीने में एक बचाव दल उसके सिर से बक्सा निकालने में सफल रहा। ये बक्सा उसके सिर पर लगभग एक साल से फंसा हुआ था। चूंकि बक्सा बड़ा था और उसकी बनावट भी इस तरह की थी कोई भी उस कुत्ते के सिर से निकाल नहीं पाया। इसको लेकर तमाम प्रयास किए गए, लेकिन हर बार असफलता ही हाथ लगी।

मार्टिन मिलर ने कुत्ते को लिया गोद

हालांकि सिटी ऑफ मोबाइल एनिमल सर्विसेज और मोबाइल काउंटी एनिमल शेल्टर दोनों की टीम ने मिलकर कुत्ते के सिर से बक्से को निकाल ही दिया। बताया जा रहा है कि मार्टिन मिलर नाम के शख्स ने इस कुत्ते को गोद लेने का फैसला किया है। मार्टिन उसी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होनें कुत्ते के सिर से बक्से को निकालने में मदद की। मार्टिन ने अपना नाम भी दिया है।

काफी मुश्किल से निकाला बक्सा

बताया जा रहा है कि कुत्ते के सिर से बक्से को निकालना इतना आसान नहीं था। क्योंकि वह किसी पर भी हमला कर सकता था। इसलिए पहले तो उसे काबू में किया गया और फिर बॉक्स को सुरक्षित रुप से निकाल दिया गया। बचावकर्ताओं ने दावा किया कि कुत्ता शांत व्यवहार और मिलनसार स्वभाव का है। उससे मिलने-जुलने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

Share This Article