Entertainment : Box Office Report: Animal जल्द करेगी 300 करोड़ का आंकड़ा पार, पांचवें दिन Sam Bahadur का ऐसा रहा हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Box Office Report: Animal जल्द करेगी 300 करोड़ का आंकड़ा पार, पांचवें दिन Sam Bahadur का ऐसा रहा हाल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
box office report sam bahadur animal

Box Office Report: एक दिसंबर को दो बॉलीवुड फिल्में रिलीज़ हुई थी। रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर बड़े पर्दे पर एक साथ रिलीज़ की गई थी।

दोनों ही फिल्मों को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है। जहां रणबीर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तो वहीं एनिमल के आगे सैम बहादुर भी बहादुरी से डटी हुई है। ऐसे में जानते है की मंगलवार को दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा।

रणबीर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर मचा रही तहलका

रणबीर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी। जिसके बाद ओपनिंग डे पर भी फिल्म की शानदार शुरुआत रही। ओपनिंग डे फिल्म ने 63.8 करोड़ का कलेक्शन किया। तो वहीं शनिवार को 66.27 करोड़ और रविववार को 71.76 करोड़ का बिज़नेस किया। फिल्म ने सोमवार को 43.96 करोड़ की धमाकेदार कमाई की।

एनिमल का पाचंवे दिन का कलेक्शन

वीकएंड के साथ साथ वीकडेज पर भी फिल्म बेहतरीन कामी कर रही है। फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 38.25 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 283.74 करोड़ हो गया है। फिल्म रणबीर के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

विक्की कौशल की सैम बहादुर का ऐसा रहा हाल

विक्की कौशल की सैम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर एनिमल के आगे डट कर खड़ी है। फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ हो रही है। फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर छह करोड़ 25 लाख की कमाई की।

तो वहीं वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने शनिवार को नौ करोड़ और रविवार को 10.3 करोड़ का बिज़नेस किया। वीकडेस पर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। सोमवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ का बिज़नेस किया।

सैम बहादुर का पाचंवे दिन का कलेक्शन

तो वहीं मंगलवार को भी फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 32.55 करोड़ हो गया है। खबरों की माने तो दुसरे वीकेंड फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बता दें की फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा आदि मुख्य भूमिका में है।

Share This Article