Entertainment : Box Office Report : अजय देवगन की 'भोला' ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार, फिल्म 'दसरा' और 'रावणासुर' की धीमी हुई रफ़्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Box Office Report : अजय देवगन की ‘भोला’ ने किया 100 करोड़ का आकड़ा पार, फिल्म ‘दसरा’ और ‘रावणासुर’ की धीमी हुई रफ़्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
BHOLA-DASARA

बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन की भोला को रिलीज़ हुए काफी समय हो गया है। दो हफ़्तों बाद अब भोला ने दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दूसरी तरफ साउथ के सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसरा’ सिनेमाघरों में पस्त हो चुकी है। रवि तेजा की ‘रावणासुर’ को एक अच्छी शुरुआत मिली थी। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘रावणासुर का अब बुरा हाल हो गया है।

BHOLAA का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद अब उसने दुनियाभर में 100 करोड़ कमा लिए है। कल यानी की गुरूवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को उछाल मिला है। फिल्म ने 15 वे दिन 1.60 करोड़ की कमाई की। देशभर में इस फिल्म ने 78.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं। इस वक्त सिनेमाघरों में कोई भी नई फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं की भोला की कमाई इस हफ्ते भी करोड़ों में रहेगी। अगले हफ्ते सलमान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती है।

ajay devgan

‘दसरा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अभिनेता नानी की फिल्म ‘दसरा’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही है। फिल्म ने गुरूवार को लाखों में कमाई की है। 15वे दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन 77.33 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म दशहरा और भोला दोनों ही एक साथ रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही हैं।

ajay devgan

‘रावणासुर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रवि तेजा की फिल्म ‘रावणासुर’ की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत हुई थी। लेकिन रिलीज़ के हफ्ते बाद ही फिल्म की कमाई लाखों में आ गई। सातवे दिन फिल्म ने मात्र 60 लाख की कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। फिल्म का बजट 40 से 50 करोड़ तक का है। लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार धीमी हो गई है ।

ajay devgan
Share This Article