Entertainment : Box Office Collection: Kalki 2898 AD ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें किल और मुंजा का कैसा रहा हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Box Office Collection: Kalki 2898 AD ने 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें किल और मुंजा का कैसा रहा हाल

Uma Kothari
3 Min Read
KALKI 2898 AD Munjya kill box office collection

आजकल सिनेमा प्रेमियों के लिए सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुई है। जहां प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी( Kalki 2898 AD) दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिनों के अंदर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। तो वहीं हॉरर फिल्म मुंजा (Munjya) भी 100 करोंड़ के करीब पहुंच गई है। हाल ही में रिलीज हुई किल(Kill) भी बॉक्स ऑफिस में सरवाइव कर रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि रविवार को इन तीनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन(Box Office Collection) किया है।

Kalki 2898 AD ने 500 का आंकड़ा किया पार

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में छायी हुई हैं। फिल्म दर्शको द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। पहले हफ्ते फिल्म ने 414.85 करोड़ का कारोबार किया था।

तो वहीं दूसरे हफ्ते भी फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही हैं। नौवें दिन फिल्म ने 16.7 करोड़ की कमाई की। तो वहीं 10वें और 11वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने 10वें दिन 34.15 करोड़ और 11वें दिन 41.3 करोड़ की कमाई की। ऐसे में फिल्म का देशभर में टोटल कमाई 507 करोड़ रुपये हो गई है।

Kill का ऐसा रहा हाल

हाल ही रिलीज हुई लक्ष्य लालवानी की फिल्म किल की शुरुआत काफी धीमी रही। फिल्म ने जहां पहले दिन 25 लाख रुपये से खाता खोला। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म ने दो करोड़ 80 लाख तक का कारोबार किया है। ऐसे में तीन दिन में फिल्म का टोटोल कलेक्शन छह करोड़ 20 लाख रुपये हो गया है।

अभी भी टिक कर खड़ी हैं Munjya

हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजा (Munjya) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि कल्कि 2898 एडी के आने के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है। फिल्म ने 31वें दिन यानी की बीते रविवार को एक करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म की टोटल कमाई 99 करोड़ है।

Share This Article