Entertainment : बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन की मांग को किया खारिज, दोबारा से मचाएंगे बॉलीवुड में धमाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन की मांग को किया खारिज, दोबारा से मचाएंगे बॉलीवुड में धमाल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
hc rejects ban on pakistani actors

Pak Actors: काफी सालों से भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के अभिनय करने पर रोक लगी हुई थी। जिसमें सिंगर्स से लेकर एक्टर्स तक किसी को भी काम करने की परमिशन नहीं थी।

इसके खिलाफ याचिका दायक की गई थी। ऐसे में मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया है जिसको सुनकर सिने प्रेमी काफी खुश होंगे।

पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन याचिका हुई थी दायर

बता दें की साल 2016 में भारत में हुए उरी हमले के बाद पाकिस्तान के कलाकारों पर बैन करने की मांग की गई थी। ऐसे में इस सुनवाई पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और याचिका खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति सुवील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने सुनवाई के दौरान कहा की याचिका में योग्यता नहीं है। उन्होंने कहा की अगर इस दायर की गयी याचिका पर किसी भी तरह का कदम उठाया जाएगा तो वो सरकार के कदम को अमान्य कर देगा।

दोबारा से बॉलीवुड में मचाएंगे धमाल

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई में पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर भारत में बैन लगाने पर साफ मना कर दिया है। कोर्ट के इस निर्णय के बाद ऐसा कहा जा सकता है की बॉलीवुड में दोबारा से पाकिस्तानी आर्टिस्ट दिखाई दे सकते है। इसके अलावा क्रिकेट में भी पाकिस्तान की टीम ने काफी सालों बार भारत में क्रिकेट खेला है।

पाकिस्तानी एक्टर्स की भारत में है फैन फॉलोइंग

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम इंडिया आई हुई है। तो वहीं अब पाकिस्तान के कलाकार भी काम के लिए इंडिया आ सकते है। इस खबर से फैंस काफी खुश है।

पाकिस्तानी एक्टर्स पहले भी बॉलीवुड में काम कर चुके है। जिसमें माहिरा खान, अली जफर, फवाद खान,मावरा आदि शामिल है। इन सब को भारत में काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की भी इंडिया में काफी फैन फॉलोइंग है।

Share This Article