Bollywood Upcoming Action Movies: मूवी लवर्स के लिए साल 2024 काफी अच्छा गुजरने वाला है। इस साल कई धमकदार मूवीज रिलीज़ होने वाली है। एक्शन-ड्रामा से भरपूर ये फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दर्शक इन फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है की कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
क्रैक (Crack)
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘क्रैक’ में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में है। .एक्शन थ्रिलर इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 23 फरवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
योद्धा (Yodha)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की मचअवेटेड फिल्म ‘योद्धा’ एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा राशि खन्ना और दिशा पटानी भी अभिनय करती नज़र आएंगी। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहति है। ऐसे में ये फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan)

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां'(Bade Miyan Chote Miyan) के ऐलान के बाद से ही फैंस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस मूवी में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
अक्षय-टाइगर के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर आदि भी मुख्य अभिनय करती नज़र आएंगी। तो वहीं इस फिल्म में विलेन की भूमिका साउथ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन निभाएंगे। 9 अप्रैल को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।
वेदा (Vedaa)

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम(John Abraham) की फिल्म ‘वेदा’ (Vedaa) में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में जॉन के अलावा शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया अभिनय करती दिखाई देंगी।
फैंस जॉन की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। 12 जुलाई को जॉन और शरवरी वाघ की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। वेदा का निर्देशन निखिल आडवाणी द्वारा किया गया है।
सिंघम अगेन (Singham Again)

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन का फंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है। मल्टीस्टारर इस फिल्म में अजय के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार,दीपिका पादुकोण, करीना कपूर,टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल आदि एहम किरदार निभाते नज़र आएंगे।15 अगस्त को ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।