Highlight : केदारनाथ पहुंचीं सारा और जाह्नवी, पूजा के साथ की खूब मस्ती, फोटो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ पहुंचीं सारा और जाह्नवी, पूजा के साथ की खूब मस्ती, फोटो वायरल

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Bollywood actresses reached KedarnathSaraandJhanvi

sara ali khan janhvi kapoor pray together at kedarnath temple, photos viral

रुद्रप्रयाग : सारा अली खान और जाह्नवी कपूर हाल ही में केदारनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंची हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दोनों एक साथ केदारनाथ पहुंची हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। केदारनाथ में बर्फबारी हुई है और ठंड का अंदाजा दोनों की फोटो देखकर लगाया जा सकता है। दोनों ने मोटी जैकेट पहनी हैं। दोनों ने पूजा की और साथ ही बर्फीली पहाड़ियों पर खूब मस्ती भी की।

आपको बता दें कि जब दोनों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो ये कहा जा रहा था कि दोनों स्क्रीन पर एक-दूसरे को टक्कर देंगी। दोनों से सवाल भी पूछा गया था कि क्या दोनों एक-दूसरे को अपना कॉम्पटीटर मानती है, तो दोनों ने इस बात को सिरे से नकार दिया था।  दोनों की दोस्ती इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है। दोनों केदारनाथ में पोज देकर फोटो खिंचाती नजर आईं हैं।

जाह्नवी और सारा ने इस दौरान कैदारनाथ मंदिर के बाहर भी एक फैन के साथ पोज दिए। फोटो में पीछे मंदिर का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है। दोनों किस वजह से केदारनथ आईं हैं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दोनों की कई फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सारा पहले भी केदारनाथ आ चुकी हैं। उनकी फिल्म की यहां शूटिंग हुई थी जिसमे सुशांत सिंह राजपूत उनके साथ थे।

Share This Article