9 जुलाई को भीमताल के पदमपुरी मार्ग में बमेटा के पास नहाते हुए सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया डूब गया थे। हिमांशु की बहुत तलाश की गई लेकिन वो नहीं मिल पाया। अब सात दिन बाद नदीं में पत्थरों के बीच से हिमांशु का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर हाल है।
सात दिन बाद मिला जवान का शव
नैनीताल जिले के भीमताल में पदमपुरी मार्ग में बमेटा के पास नौ जुलाई को सैन्यकर्मी हिमांशु दफौटिया अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। इस दौरान नहाते हुए वो डूब गया था। तब से लगातार हिमांशु की तलाश के लिए रेस्क्यू किया जा रहा था। सोमवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने हिमांशु का शव बरामद कर लिया है।
पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला हिमांशु का शव
बारिश होने के कारण पानी का बहाव ज्यादा था। पानी का स्तर कम होने के बाद हिमांशु का शव पत्थरों के बीच से निकाला गया है। हिमांशु का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था। शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार में मातम पसर गया है। हिमांशु छुट्टी में घर आया हुआ था।