Highlight : नदी से बरामद हुआ लापता शिक्षक का शव, सुसाइड नोट भी मिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नदी से बरामद हुआ लापता शिक्षक का शव, सुसाइड नोट भी मिला

Yogita Bisht
2 Min Read
डेड बॉडी

टिहरी जिले के घनसाली में शुक्रवार को एक शिक्षक अचानक लापता हो गए थे। जिसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। लेकिन उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। दिनभर सर्च अभियान चलाने के बाद रात को सर्च अभियान रोक दिया गया था। शनिवार को शिक्षक का शव नदी से बरामद हुआ है।

नदी से बरामद हुआ लापता शिक्षक का शव

शुक्रवार सुबह घनसाली स्थित अजय भट्ट सरस्वती विद्यामंदिर बेलेश्वर के शिक्षक बालगोविंद थपलियाल की लापता होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा भिलंगना नदी में सर्च अभियान चलाया गया।

लेकन शुक्रवार देर शाम तक शिक्षक का सुराग ना मिलने पर एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। जिसके बाद शनिवार दोपहर कड़ी मशक्कत के बाद शिक्षक बालगोविंद थपलियाल का शव भिलंगना नदी से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

बता दें कि शिवरात्रि के दिन से 41 वर्षीय बालगोविंद थपलियाल अपने घर से कहीं चले गए। जिसके बाद से वो लापता चल रहे थे। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा दिन भर सर्च अभियान में बताया कि बालगोविंद की आखिरी लोकेशन बालगंगा और भिलंगना नदी के संगम पर मिली थी।

इसी जगह पर उनकी चप्पल और सुसाइड नोट मिला। जिसके बाद से एसडीआरएफ ने भिलंगना नदी में अपना सर्च अभियान तेज कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को कोई सुराग ना मिलने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया। शनिवार को दोबारा से सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें शिक्षका शब बरामद कर लिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।