हल्द्वानी: गौला नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना दी कि गौला नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब होगी, शव से बदबू आने लगी है। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं। पत्थरों में टकराने से हो सकते हैं। हालांकि सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह शव आपदा के दौरान कहीं से बह कर तो नहीं आया है।