Uttarakhand : Hockey: पिथौरागढ़ के बॉबी सिंह धामी का भारतीय हॉकी टीम में चयन, सीएम धामी ने दी बधाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Hockey: पिथौरागढ़ के बॉबी सिंह धामी का भारतीय हॉकी टीम में चयन, सीएम धामी ने दी बधाई

Uma Kothari
2 Min Read
BOBBY SINGH DHAMI IN HOCKEY TEAM

22 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में चार देशों का हॉकी टूर्नामेंट होने जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की हॉकी टीम का भी ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट के लिए 26 सदस्यीय टीम का एलान हुआ है। टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाडियों को भी मौका दिया गया है। जिसमें से पिथौरागढ़ के बॉबी सिंह धामी का भी चयन हुआ है। जिसके लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी हैं।

सीएम धामी ने दी बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के युवा खिलाडियों को एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट कर बधाई दी हैं। उन्होंने लिखा “22 जनवरी से साउथ अफ्रीका में होने वाली चार देशों की हॉकी प्रतियोगिता के लिए भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम में सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के बॉबी सिंह धामी के चयनित होने पर हार्दिक बधाई! हमें विश्वास है कि अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से आप प्रदेश एवं देश का नाम वैश्विक पटल पर रोशन करेंगे, उज्ज्वल भविष्य के लिए अंनत शुभकामनाएं!”

चार टीमों के बीच होगा मैच

इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा फ्रांस, नीदरलैंड और टूर्नामेंट होस्ट दक्षिणअफ्रीका शामिल है। हॉकी टीम की कमान हरमनप्रीत सिंह के हाथ में दी गई है। तो वहीं उपकप्तानी हार्दिक सिंह करेंगे। भारतीय टीम के मैचों की बात करें तो 22 और 24 जनवरी को फ्रांस से मुकालबा होगा। तो वहीं 26 और 28 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से मुकाबला होगा।

भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है

गोलकीपर : कृष्ठ पाठक, पी आर श्रीजेश, और पवन, डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह, वरूण कुमार, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथम, सुमित, संजय ।
मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, राजकुमार पाल, नीलाकांता शर्मा, विष्णुकांत सिंह, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह।
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, ललित उपाध्याय, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, बॉबी सिंह धामी, अराइजीत सिंह हुंडल ।

Share This Article