Big News : बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा, एक और परीक्षा में हुई धांधली ! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा, एक और परीक्षा में हुई धांधली !

Yogita Bisht
3 Min Read
BOBBY PANWAR

उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से कई भर्ती परीक्षाओ में पेपर लीक धांधलेबाजी जैसी घटनाओं से बबाल मचा हुआ है। ऐसे में आज बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने नए सील पेपर लीक मामले को उजागर किया है। जिसके बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं।

पेपर लीक को लेकर बॉबी पंवार ने किया बड़ा खुलासा

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉबी पंवार ने खुलासा करते हुए सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। बॉबी पंवार ने IELTS(informational English language testing system) परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। इसका बॉबी पंवार ने एक वीडियो भी जारी किया है।

पेपर लीक का नेटवर्क सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश-विदेश सेभी जुड़े हैं इसके तार

बॉबी पंवार ने कहा है कि उत्तराखंड में हो रहे पेपर लीक केवल यहीं माफियाओं द्वारा नहीं करवाए जा रहे हैं बल्कि इसका पूरा नेटवर्क है। ये नेटवर्क उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि इसके तार देश-विदेश तक जुड़े हुए हैं।

विडियो जारी कर बताया कैसे हो रहे पेपर लीक

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने IELTS के पेपर लीक होने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जो वाहन पेपर लेकर जा रहा था उसे हादसे का का शिकार करवा कर पेपर पहुंचाने में देरी की गई। जिसके बाद उत्तराखण्ड, यूपी सीमा से लगते हुए मोहन्ड के जंगल मे गाड़ी रोककर पेपर की सील खोलकर ओएमआर सीट से छेड़छाड़ की गई।

हालांकि यह पूरा मामला गाजियाबाद तक चलती गाड़ी में चलता रहा है। बॉबी पंवार ने कहा कि कुलदीप सिंह ढींगरा जो कि दिल्ली वापी रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट वाहन के मालिक हैं। उनका कहना है की वाहन के ड्राइवर को ₹30 लाख रुपये का लालच दिया गया था। लेकिन उसे काम हो जाने के बाद भी पैसे नहीं दिए गए।

वहीं दूसरी तरफ गाड़ी ई लॉक खुलने के बाद ट्रांसपोर्ट मालिक को मैसेज आया जिससे पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। खुलासा होने के बाद ड्राइवर जीतेंद्र कुमार को पटेल नगर थाना क्षेत्र के बाजार बयान दर्ज करवाने ले जाया गया। जहां पर उसे कई घंटे तक बिठाने के बाद भी पुलिस ने पूरे मामले में बयान दर्ज नहीं किए थे।

यूपी में सीएम के शिकायत पोर्टल पर भी दर्ज की शिकायत

बॉबी पंवार के द्वारा मोहन्ड यूपी का मामला होने के चलते यूपी सीएम के शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर के द्वारा विक्की नाम के आरोपी का नाम भी लिया गया है। लेकिन फिर भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद बॉबी पंवार ने पूरे मामले को मीडिया के सामने उजागर किया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।