Big News : आज से शुरू हो गयी हैं बोर्ड परीक्षाएं, ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज से शुरू हो गयी हैं बोर्ड परीक्षाएं, ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Yogita Bisht
2 Min Read
board exam

आज से प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेगें। 16 मार्च को इंटरमीडिएट का हिंदी, कृषि हिंदी का पेपर होगा, जबकि 17 मार्च को हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा। छह अप्रैल को दोनों की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी।

प्रदेश में आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में ढाई लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेगें। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 2,59,439 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में 1,32,115, इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

16 मार्च को इंटरमीडिएट का हिंदी, कृषि हिंदी का पेपर होगा। जबकि 17 मार्च को हाईस्कूल का हिंदी का पेपर होगा। छह अप्रैल को दोनों की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी।

नकल को रोकने के लिए किए गए हैं खास इंतजाम

इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए विद्यालयों में लगे सीसीटीवी की मदद ली जाएगी। परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ होगी।

नकल करते पकड़े जाने वाले परीक्षार्थियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए गठित उड़नदस्ता नियमित रूप से पहुंचकर जांच पड़ताल करेगा।

प्रदेश में 191 संवेदनशील, 18 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र

प्रदेश में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में से 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी में 136 केंद्र बनाए गए हैं। जबकि सबसे कम 39 परीक्षा केंद्र चंपावत में बनाए गए हैं। प्रशासन की ओर से अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।