National : प्रज्वल के खिलाफ जारी होगा ब्लू कॉर्नर नोटिस, पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी कांग्रेस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रज्वल के खिलाफ जारी होगा ब्लू कॉर्नर नोटिस, पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी कांग्रेस

Renu Upreti
2 Min Read
Blue corner notice will be issued against Prajwal
Blue corner notice will be issued against Prajwal

जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण और अपहरण का आरोप लगा है। प्रज्वल देश से फरार है और उनके पिता को बीते दिन हिरासत में लिया गया है। वहीं अब इस मामले पर कर्नाटक सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना का शिकार हुई महिलाओं को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

पीड़िताओं को वित्तीय सहायता की घोषणा

कांग्रेस महासचिव और पार्टी के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मांग की थी कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। सुरजेवाला ने कहा, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सैकड़ों की संख्या में दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता की घोषणा की है, क्योंकि यह एक विशिष्ट मामला है जो पिछले 75 सालों में कभी नहीं हुआ है।

प्रज्वल को वापस लाने के लिए होगा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी

वही सिद्धारमैया ने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल को विदेश भागने से क्यों नहीं रोका। सुरजेवाला ने सवाल किया, प्रधानमंत्री ने प्रज्वल का रायनयिक पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया और उसे वापस लाने के लिए इंटरपोल के माध्यम से कोई ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी क्यों नहीं किया गया? इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्वल को वापस लाने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है। एचडी रेवन्न पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है।  

Share This Article