Big News : रूड़की में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी झड़प, एक युवक गंभीर रूप से घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रूड़की में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी झड़प, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Yogita Bisht
2 Min Read
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे

रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र मे दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी झड़प हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक युवक खून से लथपथ है और जिसके साथ मारपीट की जा रही है और वो गंभीर रूप से घायल हो गया।

रूड़की में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी झड़प

वीडियो में एक युवक द्वारा घायल युवक को धक्का देकर जमीन पर गिराया गया। इस खूनी झड़प में एक युवक लहूलुहान हो गया आनन-फानन में युवक को मंगलौर के सीएससी सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

एक युवक गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की के मंगलौर कस्बे में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। घायल सलमान के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके भाई पर चाकू जैसे धारदार हथियारों से हमला किया है। जिसमें उनका भाई सलमान पूरी तरह से लहूलुहान हो गया जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि घायल युवक का देहरादून के हायर सेंटर इलाज चल रहा है। इस संबंध में घायल के परिजनों के द्वारा मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आते हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।