Big News : दहशत : उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में ब्लैक फंगस का कहर, एक युवक की मौत, दो एम्स में भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दहशत : उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में ब्लैक फंगस का कहर, एक युवक की मौत, दो एम्स में भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
black fungus

black fungus

उत्तराखंड में एक और जहां अब कोरोनावायरस का खतरा कम हो गया है तो वहीं अब ब्लैक फंगस की बीमारी ने दस्तक दे दी है जिसे अब लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं बता दें कि उधम सिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्र दिनेशपुर क्षेत्र में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। बता दें कि अभी तक दिनेशपुर क्षेत्र में ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत हो चुकी है वहीं दो लोग अभी भी ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं। इस बीमारी से गांव में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि दिनेशपुर क्षेत्र में भी ब्लैक फंगस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। अभी तीन-चार दिनों पहले वार्ड नंबर 4 निवासी विश्वजीत की ब्लैक फंगस मौत हो चुकी है जो एम्स ऋषिकेश में एडमिट था। डॉक्टर ने बताया था कि वायरस ने मुंह-नाक से आंख और उसके बाद ब्रेन तक पहुंच कर ब्रेन का आधा हिस्सा जाम कर दिया था। पिपलिया निवासी पूर्व बीडीसी पिकु राय ब्लैक फंगस से पीड़ित है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। इनका पूरा जबड़ा ऑपरेशन करके निकालना पड़ा।

वहीं पंचाननपुर निवासी अमल विश्वास ब्लैक फंगस से पीड़ित हैं जिनकी दाई आंख के नीचे की हड्डी को ऑपरेशन करके बाहर निकालना पड़ा जिससे ब्लैक फंगस का वायरस उनके ब्रेन तक ना पहुंच सके।

इस पर क्षेत्र के नोडल अधिकारी रवि सरकार का कहना है इससे एकमात्र बचने का उपाय है अपने घर में रहे भीड़-भाड़ इलाके में ना जाए और परेशानी होने पर समय पर डॉक्टरों की सलाह लें.

Share This Article