Dehradun : लग्जरी कारों में अवैध शराब का काला कारोबार, फिर पकड़ी गई 40 पेटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लग्जरी कारों में अवैध शराब का काला कारोबार, फिर पकड़ी गई 40 पेटी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Arun mohan joshi SSp

Arun mohan joshi SSp

कालसी: हरियाणा से उत्तराखंड में अवैध शराब का कोरोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। अनलाॅक के बाद अवैध शराब के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले अवैध शराब ला रहे कुछ लोगों ने पुलिस पर भी कोटद्वार और सतपुली में गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। शराब तस्कर लग्जरी वाहनों का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। ताजा मामला कालसी का है। पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 40 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार मादक पदार्थो तस्करी पर रोक लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। कालसी पुलिस ने कोटी रोड स्थित एपीएस स्कूल तिराहा के पास से एक लग्जरी से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देसी शराब की 40 पेटी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी से पूछताछ में बताया कि हरियाणा से सस्ते दामों में खरीद कर शराब चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पहुंचाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह खेल लंबे समय से चल रहा है। सस्ते दामों पर लोकर यहां महंगे दामों पर शराब बेची जा रही है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article