Big News : बीएल संतोष ने परखी लोकसभा चुनाव की तैयारियां, दिए ये निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीएल संतोष ने परखी लोकसभा चुनाव की तैयारियां, दिए ये निर्देश

Yogita Bisht
5 Min Read
बीएल संतोष

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने चुनावी दृष्टि से पार्टी के अभियानों की टोली और लोकसभा स्तरीय टीम की समीक्षा बैठक ली है। इस दौरान उन्होंने सभी सांगठनिक कार्यक्रमों में तेजी लाने के साथ साथ 28 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे को अंतिम रूप दिया। बैठक के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम निर्देश दिए।

बीएल संतोष ने परखी लोकसभा चुनाव की तैयारियां

दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन आज बीएल संतोष ने पार्टी मुख्यालय में दो महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शिरकत की। जिसके तहत सर्वप्रथम राज्य में संचालित पांच प्रमुख अभियानों के संयोजक एवं सह संयोजकों से विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। जिसके उपरांत उन्होंने लोकसभा चुनाव संयोजक, सहसंयोजक, लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी और लोकसभा विस्तारकों समेत प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर भी तैयारियों को परखा।

10 लाख लाभार्थियों से संपर्क करेंगे 25-30 हजार कार्यकर्ता

लाभार्थी संपर्क अभियान की अधिक से अधिक सफलता के लिए अब तक हुई तैयारियों की समीक्षात्मक जानकारी संतोष से साझा की गई। पार्टी अभियान के तहत प्रदेश के लगभग 10 लाख लाभार्थियों से संपर्क करने के लिए पार्टी के 25 से 30 हजार कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की गई है। एक से तीन मार्च को चलने वाले इस अभियान में 10 से 20 लाभार्थियों से संपर्क करेगा और उनके मोबाइल से डाटा नमो एप पर अपलोड करेगा। हमारी कोशिश होगी उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाए।

पीएम करेंगे महिला स्वयं सहायता समूहों से वर्चुअली संवाद

महिला स्वयं सहायता समूहों एवं गैर सरकारी संस्थाओं से संपर्क अभियान को तेजी देने के लिए महिला मोर्चा को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। छह मार्च को पीएम मोदी एनजीओ से जुड़ी महिलाओं से वर्चुअली संवाद स्थापित करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने एक दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान वे सबसे पहले हल्द्वानी में कुमायूं कलस्टर की दोनों सीटों से जुड़े बूथ अध्यक्ष से ऊपर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसमे 20 हजार से अधिक संख्या शामिल होने की तैयारी है। इसके उपरांत अपराह्न 4 बजे हरिद्वार में लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी । तदोपरांत वे देहरादून में टिहरी लोकसभा से संबंधित न्यूनतम 2 हजार संख्या वाले प्रबुद्ध सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

लोस चुनाव प्रत्याशियों के नाम किए जा रहे फाइनल

लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा लोकसभा पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। जो विभिन्न स्तरों पर चर्चा कर नामों का पैनल तैयार कर रहे हैं। 26 फरवरी को प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी जिसमें चर्चा के उपरांत नामों को केंद्रीय नेतृत्व भेज दिया जाएगा।

कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार करने पर चुटकी ली कि सभी देख रहे हैं कि पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों से जनता बेहद संतुष्ट है। जिस तरह का फीड बैक जनता के बीच से आ रहा है उसके बाद हमारा पांचों लोकसभा सीटों को पांच लाख से अधिक वोटों से जीतना निश्चित है।

कांग्रेस की न्याय यात्रा नकल करने की कोशिश

कांग्रेस की नारी न्याय यात्रा को लेकर सवाल पूछने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इतनी विचारहीन और मुद्दाविहीन हो गई है कि राजनैतिक कार्यक्रमों में भी नकल करती है। इसके साथ ही उन्होने कहा है कि कांग्रेस को जो भूमिका जनता ने सौंपी थी उसके निर्वहन में वे पूरी तरह असफल हुए हैं यही वजह है कि वे औपचारिकता के लिए कार्यक्रमों की घोषणा करते हैं ।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।