Uttarakhand : गर्भगृह की फोटो खींचने पर बीकेटीसी सख्त, माफी मांगकर चुकाना पड़ा 11 हजार जुर्माना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गर्भगृह की फोटो खींचने पर बीकेटीसी सख्त, माफी मांगकर चुकाना पड़ा 11 हजार जुर्माना

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
kedarnath

केदारनाथ मंदिर में गर्भगृह की फोटो खींचकर वायरल करने पर बीकेटीसी ने सख्ती दिखाई है। इंन्दौर के एक तीर्थयात्री को कथावाचक मोरारी बापू का गर्भगृह में फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। बीकेटीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए श्रद्धालु से अर्थदंड के रूप में 11 हजार की विशेष दान पर्ची काटी।

फोटो वायरल करना पड़ा भारी

बताते चले बीते दिनों पहले गर्भगृह में फोटो खींचने पर प्रतिबंधन लगवाया था। इसके लिए श्रद्धालुओं की सूचना के लिए मंदिर परिसर में साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। 21 जुलाई को कथावाचक मोरारी बापू केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान एक श्रद्धालु ने चुपके से फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

सीसीटीवी में की गई श्रद्धालु की पहचान

गर्भगृह में फोटो प्रतिबंध के बाद भी गर्भ गृह में फोटो खींचने के मामले को बीकेटीसी में गंभीरता से लिया है। जिसके बाद मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर यात्री की पहचान की गई। यात्री की पहचान लक्ष्मीनारायण पानेरी निवासी इंदौर के रूप में हुई। जिसके बाद बीकेटीसी ने श्रद्धालु के खिलाफ एक्शन लिया है।

kedarnath dham

श्रद्धालु को भरना पड़ा 11 हजार का अर्थदंड

श्रद्धालु ने बीकेटीसी को लिखित माफीनामा दिया। श्रद्धालु ने कहा मैं बाबा केदार के दर्शन कर चुका था। मोरारी बापू को देख कर भावावेश में आकर गर्भ गृह में उनकी फोटो खींच ली। श्रद्धालु ने अपनी गलती के लिए अर्थदंड के रूप में 11 हजार रुपए की विशेष दान की पर्ची कटवाई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।