Badrinath News: बदरीनाथ धाम पहुंचे BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय

Badrinath news: बदरीनाथ धाम पहुंचे BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
vyavasthaon ka jayja

Badrinath news: बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ पहुंचकर उन्होंने भगवान बद्री-विशाल (Badri vishal temple) के दर्शन कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली।

Badrinath Dham पहुंचे BKTC के अध्यक्ष

बद्री-केदार मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंगलवार तक पंद्रह लाख सैंतीस हजार सात सौ चालीस तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में सामूहिक प्रयासों से चारधाम यात्रा का सफल संचालन हो रहा है‌‌।

यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बैठक के बाद उन्होंने संत कुटीर तक मातामूर्ति मंदिर मार्ग के दर्शन पंक्ति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से उनकी समस्यायें सुनी तथा सुझाव भी मांगे। इस दौरान उन्होंने वीआईपी काउंटर में हैली तथा प्रोटोकॉल द्वारा आने वाले तीर्थयात्रियों का विवरण जाना।

श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान दिक्कत न होने के दिए निर्देश

बीकेटीसी (BKTC Kedarnath) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर परिसर के मंदिर गर्भ गृह में दर्शन व्यवस्था को करीब से देखा और निर्देश दिये कि किसी भी यात्री को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो सके। इसके साथ ही मंदिर के भंडार गृह के स्टाक रजिस्टर की भी पड़ताल की।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।