BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने की सीएम योगी से मुलाकात

BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने की सीएम योगी से मुलाकात, चारधाम यात्रा में आने का दिया निमंत्रण

Yogita Bisht
2 Min Read
CM YOGI

BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात की। उन्होंने सीएम योगी को चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया।

सीएम योग से मिले BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय

BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम योगी को चारधाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया। बीकेटीसी के अध्यक्ष ने सीएम योगी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की।

केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की दी जानकारी

उन्होंने लखनऊ व फतेहपुर में BKTC की परिसंपत्तियों के संरक्षण के मामले में सीएम योगी के साथ बातचीत की। जिला प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने सीएम योगी के निर्देश पर मौके पर पहुंच कर परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया।

इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के विजन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों की जानकारी दी।

चारधाम यात्रा में आने का दिया निमंत्रण

BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम योगी को चारधाम यात्रा के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बार देवभूमि में चारधाम यात्रा में आने के लिए निमंत्रण दिया।

बता दें कि रविवार को अजेंद्र अजय ने लखनऊ के अमीनाबाद स्थित बीकेटीसी की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया था। इसके साथ ही उन्होंने वहां मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।