Big News : BJP के प्रदेश प्रभारी के बिगड़े बोल, INDIA गठबंधन को बताया 'कुत्तों का झुंड', कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BJP के प्रदेश प्रभारी के बिगड़े बोल, INDIA गठबंधन को बताया ‘कुत्तों का झुंड’, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने INDIA गठबंधन को बताया कुत्तों का झुंड

अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक बार फिर बोल बिगड़ गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने इंडिया गठबंध के घटक दलों को कुत्तों का झुंड करार दिया है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि भले ही यह उदाहरण आपको अजीब सा लगेगा लेकिन भाव कुछ इस प्रकार है।

INDIA गठबंधन को बताया ‘कुत्तों का झुंड’

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों को कहा कि जिस तरह से गली में कुत्ते पहले एक दूसरे पर भौंकते हैं। फिर जैसे ही गाड़ी आती है कुत्तों का झुंड इकट्ठा होकर उस पर भौंकने लगता है। उसी तरह इंडिया गठबंधन है। यह बात भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उस वक्त कही जब देहरादून स्थित बीजेपी महानगर कार्यालय में वह पांचों लोकसभा सीटों के लोकसभा कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे थे।

कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

दुष्यंत गौतम के इस बयान पर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने तीखा जवाब दिया है। माहरा ने कहा की मैं किसी दुष्यंत गौतम को नही जानता। लेकिन जहां से ये बात आई है वो गांधी के हत्यारे गोडसे के चेले हैं। उनसे यही उम्मीद की जा सकती है। माहरा ने कहा की जो अंग्रेजों के मुखबिर रहे हो वो दूसरी पार्टी पर यही टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा की गौतम जो भी हैं उसे ये पता होना चाहिए की कुत्ता वफादार होता है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।