Nainital : निजी स्कूल में बिना अनुमति के चला रहा था भाजपा का कॉल सेंटर, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

निजी स्कूल में बिना अनुमति के चला रहा था भाजपा का कॉल सेंटर, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
निजी स्कूल में चला रहा भाजपा का कॉल सेंटर

लोकसभा चुनाव पास हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार के लिए तैयारियां तेज कर दी है। वही हल्द्वानी में बिना अनुमति के के निजी स्कूल में भाजपा की ओर से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। मामले के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया है।

निजी स्कूल में चला रहा भाजपा का कॉल सेंटर

लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में लोगों को संदेश देने और भेजने के लिए एक निजी स्कूल में कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भाजपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीते 27 मार्च को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की थी।

कांग्रेस नेता ने की चुनाव आयोग को शिकायत

शिकायत में कहा गया था कि नैनीताल रोड के एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के भाजपा का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया हो रहा है। कांग्रेस नेता ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।

चुनाव आयोग ने भाजपा नेता को दिया नोटिस

मामले को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को नोटिस भेजा है। नोटिस में भाजपा नेता से 48 घंटे में लिखित जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।