National : जम्मू कश्मीर की माता वैष्णो देवी सीट पर जीत गई बीजेपी, बलदेव राज शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी को हराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जम्मू कश्मीर की माता वैष्णो देवी सीट पर जीत गई बीजेपी, बलदेव राज शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी को हराया

Renu Upreti
1 Min Read
BJP wins Mata Vaishno Devi seat of Jammu and Kashmir

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों मे से श्री माता वैष्णो देवी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा विजयी हुए हैं। उन्हें 13753 वोट मिले हैं।

श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय जुगल किशोर रहे हैं। और कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह 4582 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इसलिए चर्चा में रही श्री माता वैष्णो देवी सीट

बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी सीट काफी अहम है। इस सीट पर 25 सितंबर को वोटिंग हुई थी। ये सीट विशेष रुप से इसलिए चर्चा मे रही क्योंकि इसका नाम रियासी स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल माता वैष्णो देवी के नाम पर रखा गया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 73 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। जो इसे जम्मू कश्मीर के सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में से एक बनाते हैं। इस सीट पर अनूसूचित जाति के मतदाताओं का हिस्सा 23 फीसदी से ज्यादा है, जबकि अनुसूचित जनजाति के मतदाता 15 फीसदी से ज्यादा हैं।

Share This Article