Big News : Kedarnath By Election Result Live : केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत, रिटर्निंग अधिकारी ने आशा नौटियाल को सौंपा विजय प्रमाण-पत्र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath By Election Result Live : केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत, रिटर्निंग अधिकारी ने आशा नौटियाल को सौंपा विजय प्रमाण-पत्र

Yogita Bisht
8 Min Read
केदारनाथ उपचुनाव में जीत

केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। केदारनाथ में कमल खिला है और बीजेपी बाबा केदार का उनको आशीर्वाद मिला है। बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हराया है।

मुख्य बिंदु
रिटर्निंग अधिकारी ने आशा नौटियाल को सौंपा विजय प्रमाण-पत्रकेदारनाथ में 832 लोगों ने नोटा को चुनाकेदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी12 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल11 राउंड की काउंटिंग के बाद ऐसा है हालदस राउंड की वोटिंग पूरी व बीजेपी बढ़त बनाए हुएकेदारनाथ उपचुनाव के लिए नौ राउंड की काउंटिंग पूरीकेदारनाथ उपचुनाव के लिए 8 राउंड की काउंटिंग पूरीसात राउंड की मतगणना के साथ ही बीजेपी आगेनिर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस को पछाड़ाकेदारनाथ उपचुनाव के लिए चौथे राउंड की मतगणना पूरीकेदारनाथ उपचुनाव के लिए तीन राउंड की काउंटिंग पूरीकेदारनाथ उपचुनाव के लिए दो राउंड की काउंटिंग पूरीलगाए गए हैं 14 टेबलछह प्रत्याशी हैं मैदान में
8 months agoNovember 23, 2024 3:28 PM

रिटर्निंग अधिकारी ने आशा नौटियाल को सौंपा विजय प्रमाण-पत्र

07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हो गई। 13 राउंड में चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 मत प्राप्त हुए जिसमें ईवीएम के माध्यम से 23,130 और 684 डाक मतपत्र प्राप्त हुए।

रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजय प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया।07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हो गई। 13 राउंड में चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 मत प्राप्त हुए जिसमें ईवीएम के माध्यम से 23,130 और 684 डाक मतपत्र प्राप्त हुए।

8 months agoNovember 23, 2024 2:39 PM

केदारनाथ में 832 लोगों ने नोटा को चुना

केदारनाथ उपचुनावों के अंतिम परिणाम सामने आ गए हैं। जिसमें आशा नौटियाल 23, 814 वोट हासिल किए हैं और जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले हैं। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को 9,311 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष भंडारी को 1,314 वोट, पीपीआई (डी) प्रत्याशी प्रदीप रोशन को 483 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी आरपी सिंह को 493 वोट मिले।

Kedarnath
8 months agoNovember 23, 2024 1:11 PM

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी

केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। केदारनाथ में बीजेपी ने बाजी मार ली है। भारतीय जनता पार्टी को बाबा केदार का आशीर्वाद मिला है। आशा नौटियाल ने कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रातव को हराकर जीत दर्ज कर ली है। बता दें कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23814 वोट‍ मिले हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज रावत को 18191 वोट मिले हैं। आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है।

8 months agoNovember 23, 2024 12:18 PM

12 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल

केदारनाथ उपचुनाव के लिए 12 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी में जश्न का माहौल है। 12 वें राउंट की काउंटिंग के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल 22,331 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 17,440 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 9,241 वोट मिले हैं। बता दें कि आशा नौटियाल 4,891 वोट से आगे चल रही हैं।

Kedarnath
8 months agoNovember 23, 2024 11:46 AM

11 राउंड की काउंटिंग के बाद ऐसा है हाल

केदारनाथ उपचुनाव के लिए 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। 11 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस ने चार हजार वोटों की बढ़त बना ली है। 11 राउंड की काउंटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी 20,078 वोट, कांग्रेस 15,903 और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 9,008 वोट पर हैं। बता दें कि बीजेपी 11 राउंड की काउटिंग के बाद 4,175 वोटों से आगे चल रही है।

8 months agoNovember 23, 2024 11:41 AM

दस राउंड की वोटिंग पूरी व बीजेपी बढ़त बनाए हुए

केदारनाथ उपचुनाव के लिए दस राउंड की वोटिंग पूरी हो गई है। बीजेपी दस राउंड के बाद भी बढ़त बनाए हुए हैं। दस राउंड बाद बीजेपी 18,139 वोट, कांग्रेस 14,063 और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान 8,790 पर हैं। बीजेपी 10 राउंड की काउंटिंग के बाद बढ़त बनाए हुए हैं।

Kedarnath
8 months agoNovember 23, 2024 11:25 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए नौ राउंड की काउंटिंग पूरी

केदारनाथ उपचुनाव मतगणना के नौ राउंड पूरे हो गए हैं। नौ राउंड बाद भारतीय जनता पार्टी 15,875 वोट, कांग्रेस 12,547 और त्रिभुवन (निर्दलीय) 8,469 वोटों पर हैं। बीजेपी 3328 वोटों से आगे चल रही है।

8 months agoNovember 23, 2024 10:57 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए 8 राउंड की काउंटिंग पूरी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए आठ राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। आठ राउंड बाद भाजपा 13,755 वोट, कांग्रेस 10,614 वोट और निर्दलीय 7,935 वोट पर है। जबकि भाजपा 3,141 वोटों से आगे है। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

8 months agoNovember 23, 2024 10:35 AM

सात राउंड की मतगणना के साथ ही बीजेपी आगे

केदारनाथ उपचुनाव के लिए सात राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। बीजेपी अभी भी बढ़त बनाए हुए है। सात राउंड के बाद बीजेपी 12,128 वोट, कांग्रेस 9,582 वोट और त्रिभुवन सिंह चौहान (निर्दलीय) 7,535 वोट पर हैं। भाजपा 2546 वोटों से आगे है।

8 months agoNovember 23, 2024 10:19 AM

निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस को पछाड़ा

केदारनाथ उपचुनाव के लिए पांचवे राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। भाजपा अब भी बढ़त बनाए हुए हैं वहीं कांग्रेस एक पायदान नीचे खिसक गई है। निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया और बीजेपी को टक्कर दे रहे हैं। पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 8,455 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी 6,452 वोट और कांग्रेस 5,978 वोट पर है। बीजेपी 2003 वोटों से आगे चल रही है।

8 months agoNovember 23, 2024 9:55 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए चौथे राउंड की मतगणना पूरी

केदारनाथ उपचुनाव (kedarnath upchunav) के लिए चौथे राउंड की मतगणना भी पूरी हो गई है। चौथे राउंड में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। भाजपा को 6,665 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को 4,875 वोट और कांग्रेस 4,376 वोट मिले हैं। बीजेपी 2289 वोटों से आगे चल रही है।

8 months agoNovember 23, 2024 9:46 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए तीन राउंड की काउंटिंग पूरी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए तीन राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल तीसरे राउंड में भी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक भाजपा 4,821 वोट, कांग्रेस 3,231 वोट और त्रिभुवन सिंह चौहान (निर्दलीय) 2755 वोट पर हैं।

8 months agoNovember 23, 2024 9:37 AM

केदारनाथ उपचुनाव के लिए दो राउंड की काउंटिंग पूरी

केदारनाथ उपचुनाव के लिए दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। दोनों ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही है। अब तक काउटिंग बीजेपी 1888, कांग्रेस 1366 और त्रिभुवन सिंह चौहान 832 पर हैं।

8 months agoNovember 23, 2024 9:34 AM

लगाए गए हैं 14 टेबल

आपको बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में सुबह आठ बजे शुरू हुई थी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट खोले जा रहें हैं। निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए हैं।

छह प्रत्याशी हैं मैदान में

आपको बता दें कि 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां मैदान में कुल छह प्रत्याशी हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच है। बीजेपी ने यहां से दो बार विधायक रही आशा नौटियाल को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट से विधायक रहे मनोज रावत को मैदान में उतारा है।

https://results.eci.gov.in/ResultAcByeNov2024/candidateswise-S287.htm

(ये पोस्ट लगातार अपडेट की जा रही है। ताजा अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें।)

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।