National : BJP बनाएगी JDU के साथ सरकार, डिप्टी सीएम के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम तय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BJP बनाएगी JDU के साथ सरकार, डिप्टी सीएम के लिए सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नाम तय

Renu Upreti
2 Min Read
BJP will form government with JDU, names of Samrat Chaudhary and Vijay Sinha fixed for Deputy CM.
BJP will form government with JDU, names of Samrat Chaudhary and Vijay Sinha fixed for Deputy CM.

बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच नीतीष ते एनडीए में आने का ऐलान करते हुए भाजपा ने ऐलान किया है कि विधायक दल ने जदयू के साथ जाने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इसी के साथ पार्टी ने ऐलान किया है कि बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। इसी के साथ भाजपा की तरफ से इन दोनों नेताओं की उपमुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश की गई है।

यह मेरे लिए भावुक क्षण- सम्राट चौधरी

बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद कहा, यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया है। मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों का धन्यवाद देता हूं।

पीएम मोदी ने किया बिहार के हित में फैसला- संजय

वहीं भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बिहार के हित में फैसला किया है।

Share This Article