Highlight : कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर BJP का तंज, बोले जनता से दूर है विपक्ष, सिर्फ दिल्ली में दिखता है प्यार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर BJP का तंज, बोले जनता से दूर है विपक्ष, सिर्फ दिल्ली में दिखता है प्यार

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
मनवीर सिंह चौहान Manveer Singh chauhan

भाजपा ने राज्य के विकास की तीव्र रफ्तार को जन हितकारी और जरूरी बताते हुए 2027 में चुनावी हैट्रिक की गारंटी बताया है. वहीं बीते गुरुवार शाम को कांग्रेस के दिल्ली बैठक पर तंज कसा भी कसा है.

BJP ने कसा कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर तंज

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कार्यों से उत्तराखंड के कोने कोने में बदलाव नजर आ रहा हैं, लेकिन जमीन से पूरी तरह गायब कांग्रेस, दिल्ली में बैठकर जीत के हवाई किले बांध रही है. चौहान ने कहा सच यह है कि कांग्रेस के स्थानीय नेता जनता से और उनका राष्ट्रीय नेतृत्व राज्य से बहुत दूर है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली मे हुई बैठक में राहुल गांधी का सख्त संदेश, अब पार्टी विरोधी बयान पर होगी कार्रवाई, क्षेत्रीय संतुलन की भी उठी बात

कांग्रेस की दिल्ली बैठक के दावों को चौहान ने बताया हवाहवाई

मनवीर चौहान ने कांग्रेस की दिल्ली बैठक के दावों को हवा हवाई बताते हुए तंज कसा कि विपक्ष के स्थानीय नेता राज्य की जनता के बीच नहीं दिखाई देते हैं और उनके प्रभारी और आलाकमान राज्य में नजर नहीं आते हैं. चौहान ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली मे बैठकर 2027 में जीत के दावे कर रही है जबकि सच यह है कि कांग्रेस पार्टी के पास राज्य में कोई मुद्दा नहीं है.

दिल्ली में बैठे शीर्ष नेता नहीं हैं उत्तराखंड को लेकर गंभीर

चौहान ने तंज कस्ते हुए कहा कि कांग्रेस के दिल्ली में बैठे शीर्ष नेता भी उत्तराखंड को लेकर गंभीर नहीं हैं और राज्य की चर्चा भी हमेशा दिल्ली में बैठकर करते हैं. चौहान ने व्यंग किया कि अंदर बैठक में एकता की दुहाई देखकर जीत का संकल्प लिया जाता है और बाहर उनके पूर्व सीएम और बड़े नेता एक दूसरे को विधानसभा चुनाव जीतने की चुनौती देते हैं.

कांग्रेस नेताओं को आपस में लड़ने से फुर्सत नहीं : चौहान

चौहान ने कहा कांग्रेस नेताओं को आपस में लड़ने से फुर्सत नहीं है और न ही जनता के मुद्दों की उनके लिए कोई अहमियत है. मनवीर चौहान ने दावा किया कि डबल इंजन सरकार के कार्यों से 2027 के विधानसभा चुनावों में कमल की हैट्रिक लगना निश्चित है. सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य, विकास के नए नए आयामों को छू रहा है.

सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा उत्तराखंड : चौहान

मनवीर चौहान ने कहा नीति आयोग के पैमानों पर हम हिमालयी राज्यों में शीर्ष में शामिल हैं. केंद्र और राज्य की योजनाओं से प्रदेश की जनता के जीवन में बदलाव आया है. चौहान ने कहा जिस रफ्तार से उत्तराखंड सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है, उससे राज्य बनने का सपना साकार होता दिखाई देने लगा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।