Big News : फिर चर्चाओं में रूद्रप्रयाग जिले के गांवों में लगे पोस्टर, भाजपा कर रही इनका समर्थन, सीएम बोले... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

फिर चर्चाओं में रूद्रप्रयाग जिले के गांवों में लगे पोस्टर, भाजपा कर रही इनका समर्थन, सीएम बोले…

Yogita Bisht
2 Min Read
रूद्रप्रयाग में चेतावनी

रूद्रप्रयाग जिले के कई गांव में लगे पोस्टर जहां इन दिनों प्रदेश में सियासी चर्चा का अभी केंद्र बिंदु बन गए हैं। तो वहीं बीजेपी इन पोस्टरों का समर्थन तो कर रही है। लेकिन पोस्टर में लिखी भाषा से सहमत नहीं है।

फिर चर्चाओं में रूद्रप्रयाग जिले के गांवों में लगे पोस्टर

रूद्रप्रयाग जिले के सात से आठ गांव में गैर हिंदुओ के प्रवेश वर्जित है के बोर्ड लगना जहां जांच का विषय बन गया है। तो वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी देखने को मिल रही है। हालांकि मामला चर्चा में आने के बाद बोर्ड से गैर हिन्दू शब्द हटाए भी गए हैं। लेकिन पहाड़ो में लगे ये बोर्ड सियासत का केंद्र बिंदु भी बन गए हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया समर्थन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि जो बोर्ड लगाए गए हैं उनकी भाषा मे आपत्ति हो सकती है। लेकिन अगर कोई गांव अपने समाज के हितों के लिए कोई कदम सुरक्षा को लेकर उठा रहे हैं तो वो गलत नहीं है। क्योंकि सामाजिक सुरक्षा भी एक अधिकार है बस उसमें गलत शब्दों का इस्तेमाल न हो।

कानून को किसी को अपने हाथ मे लेने की जरूरत नहीं

सीएम धामी का भी बयान इस मामले पर आया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा कि कानून को किसी को अपने हाथ मे लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन जहां पर लैंड जिहाद, लव जिहाद के मामले आए तो सरकार कड़ा एक्शन लेगी। एक ओर जहां रूद्रप्रयाग में लगे इन पोस्टरों ने सियासत को गरमाने का काम किया है तो वहीं अब इसे भाजपा का समर्थन मिलने पर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।