National : बीजेपी ने जारी की लोकसभा चुनाव की 10 वीं सूची, चार लोगों का कटा टिकट, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीजेपी ने जारी की लोकसभा चुनाव की 10 वीं सूची, चार लोगों का कटा टिकट, पढ़ें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
BJP released 10th list for Lok Sabha elections
BJP released 10th list for Lok Sabha elections

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आज 10 वीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इन उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा यूपी से कुल सात उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। सूची के मुताबिक मैनपुरी से जयवीर सिंह, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा गया है।

गाजीपुर से पारस नाथ राय संघ से जुड़े हुए हैं। हालांकि वो कभी चुनाव नहीं लड़े लेकिन उनको मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है। उनके बेटे आशुतोष राय भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूपी अध्यक्ष रहे हैं। वहीं फूलपुर से बीजेपी के विधायक प्रवीण पटेल को टिकट मिला है, वे बीएसपी से भी विधायक रहे हैं।

यूपी में अब तक 70 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

यूपी में बीजेपी ने अब तक कुल 70 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पहली सूची में 51, दूसरी सूची में 13 नाम थे लेकिन एक प्रत्याशी का टिकट बदला गया था यानी कुल 12 नये नामों का ऐलान हुआ था। इस सूची में सात नाम आये हैं। यूपी में 80 में से बीजेपी 75 सीटों पर खुद लड़ रही है वहीं 5 सीटें सहयोगियों को दी गई हैं। जिन पांच सीटों में अभी भी नाम तय होने हैं उनमें रायबरेली, कैसरगंज, भदोही, फिरोजाबाद और देवरिया शामिल हैं।

इसके अलावा बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एस एस अहलूवालिया और चंडीगढ़ से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। एस एस अहलूवालिया को टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के सामने उतारा गया है। आसनसोल से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

इन चार लोगों का बीजेपी ने काटा टिकट

बीजेपी ने बुधवार को जिन 9 नामों की सूची जारी की, उनमें से 4 लोगों का टिकट काट दिया गया है। जिन उम्मीदवारों का टिकट कट गया है। उनमें फूलपुर से केसरी देवी पटेल, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त और चंडीगढ़ से किरण खेर।

Share This Article