केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने केदारनाथ विधानसभा में ही अपना डेरा डाल लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने निशंक केदारनाथ विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे।
केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व सीएम निशंक
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार जुटे हुए हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने निशंक भी केदारनाथ विधानसभा में प्रचार के लिए पहुंचे। डॉ निशंक ने कहा कि केदारनाथ में 2013 की आपदा में भी नरेंद्र मोदी ने काफी कार्य किए हैं। आपदा से निकलने में और केदारनाथ के पुनर्निर्माण में प्रधानमंत्री का बहुत बड़ा योगदान है।
कांग्रेस सिर्फ चुनाव के वक्त दिखती है मैदान में
डॉ निशंक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव के वक्त मैदान पर दिखती है। कांग्रेस ये बताएं जब आपदा आई थी तो कांग्रेस क्यों जनता के बीच में नहीं दिखाई दी ? इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि कांग्रेस बटी हुई है कहीं दूर-दूर तक कांग्रेस चुनावी मैदान में नहीं है।