Dehradun : CBI जांच मामले में BJP का कांग्रेस पर पलटवार, न्यायालय के फैसले के दुष्प्रचार का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CBI जांच मामले में BJP का कांग्रेस पर पलटवार, न्यायालय के फैसले के दुष्प्रचार का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BJP's Congress

BJP's Congress

 

देहरादून: भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि उच्च न्यायालय ने एक फैसला दिया है, जिस पर लगातार राजनीतिक टिप्पणियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को बेवजह तूल देकर पत्रकार वार्ता की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष कोर्ट के फैसले का दुष्प्रचार कर रहे हैं।

मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि वो और उनकी पार्टी कोर्ट का सम्मान करती है। लेकिन, कोर्ट जो एफआईआर खारिज करने का फैसला सुनाया है। उससे वो संतुष्ट नहीं हैं। माना जा रहा है कि अब यह मामला पूरी तरह राजनीति रूप ले चुका है। सीएम त्रिवेंद्र रावत पहले ही चुके हैं कि न्यायालय से मामले का समाधान आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सच सबके सामने होगा।

Share This Article