Dehradun : उत्तराखंड: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक शुरू, वर्चुअली जुड़े सीएम धामी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक शुरू, वर्चुअली जुड़े सीएम धामी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
BJP National Working Committee meeting started

BJP National Working Committee meeting started

देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में उत्तराखंड से भी कार्यकारिणी के सदस्य जुड़े हुए हैं। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, संगठन महामंत्री अजय कुमार, कार्यसमिति के सदस्य सतपाल महाराज वर्चुअल माध्य्म से बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अगले साल अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। बैठक में चुनावी रणनीति तय की जाएगी। बैठक के बाद सभी राज्यों में चुनावी कार्यक्रमों में तेजी आएगी।

Share This Article