Big News : Video : अधिकारी के दफ्तर में विधायक का धरना, बोले- पागल हो गया हूं मैं, तेल छिड़ककर आग लगा लूंगा अपने और तुम्हारे ऊपर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Video : अधिकारी के दफ्तर में विधायक का धरना, बोले- पागल हो गया हूं मैं, तेल छिड़ककर आग लगा लूंगा अपने और तुम्हारे ऊपर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
bjp mla

bjp mlaरुद्रपुर। विधानसभा रुद्रपुर में सड़कों के अधूरे पड़े कार्य पूूर्ण न होने से गुस्साये रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल आज लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में धरने पर बैठ गए। साथ ही अधिकारियों पर जमकर भड़ास भी निकाली। कहा आग लगा लू अपने और तुम्हार ऊपर। तेल छिड़ककर, पागल हो गया हूँ। मैं आप से इसीमेट माँग मांग के। वही इस दौरान अधिकारियों के हाथपैर फूल गए तथा काफी कड़ी मशक्कत के बाद तथा 7 दिन के अंदर कार्य आरंभ होने के आश्वासन के बाद विधायक ठुकराल का धरना समाप्त करवाया।

नेशनल हाइवे पर स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय में आज रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल जा पहुंचे जहां उन्होंने धरना देते हुए लगभग 3 दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण न होने, पिचिंग आदि कार्य न होने पर नाराजगी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारी क्षेत्र में घूमकर कार्यों का जायजा नहीं लेते हैं जिसके चलते कार्यों की गुणवत्ता भी खराब हो रही है और कार्यों में देरी हो रही है।

इसी दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल अधिकारियों द्वारा हीलाहवाली करने पर भड़क उठे उन्होंने कहा कि कब टेंडर हुए कब बजट जारी हुआ है। उन्हें नहीं पता क्या आत्म हत्या कर लूं। तेल छिड़ककर कर आग लगा लू। कब होंगे पागल हो गया हूँ। मैं इस्टीमेट मांग मांग। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर 7 दिन के अंदर कार्य आरंभ नही हुआ तो 8 वें दिन वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को होगी

Share This Article