Dehradun : भाजपा विधायक ने CM से की देवप्रयाग को भी कुंभ क्षेत्र में लिए जाने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भाजपा विधायक ने CM से की देवप्रयाग को भी कुंभ क्षेत्र में लिए जाने की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsहरिद्धार में होने वाले कुंभ की तैयारियां जहां जोरों पर है वहीं देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने देवप्रयाग को भी कुंभ क्षेत्र में लिए जाने की सरकार से मांग की है। मुख्यमंत्री से विधानसभा में मिलकर मांग पत्र विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री को सौंपा हैं, जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भरते हुए शहरी विकास विभाग को निर्देश कर दिया है कि देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाए।

विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि देवप्रयाग से ही गंगा नदी को जाना जाता है,क्योंकि अलकनंदा और भागीरथी के संगम से ही गंगा नदी बनती है। इसलिए देवप्रयाग विधानसभा वासियों की मांग है कि देवप्रयाग को भी कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाएं ताकि देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र के रूप में जहां पहचान मिले वहीं देवप्रयाग में कुंभ के तहत विकास कार्यों भी हो।

यूं तो अर्द्धकुंभ के समय देवप्रयाग को अर्द्धकुंभ क्षेत्र में लिया गया था, लेकिन कुंभ के लिए भी नए सिरे से देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र में लिया जाएगा जिसकी पहल देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कर दी है।

Share This Article