Haridwar : उत्तराखंड : बीजेपी विधायक ने महबूबा मुफ्ती को बताया देशद्रोही, गिरफ्तारी की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : बीजेपी विधायक ने महबूबा मुफ्ती को बताया देशद्रोही, गिरफ्तारी की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
JAMMU KASHMIR

JAMMU KASHMIR

लक्सर : लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा। बीजेपी विधायक ने कहा कि जम्मू कश्मीर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के बयान को निंदनीय बताते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। साथ ही संजय गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। लक्सर से बीजेपी विधायक संजय गुप्ता ने महबूबा मुफ्ती को देशद्रोही करार देते हुए चीन या पाकिस्तान भेज देने की नसीहत दी।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को श्रीनगर में महबूबा मुफ्ती के खिलाफ प्रदर्शन किया. कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की. बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया. जम्मू में भी महबूबा मुफ्ती के बयान के खिलाफ तिरंगा यात्रा निकाली गई.  पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कश्मीर में धारा 370 की वापसी होने तक वो तिरंगा नहीं उठाएंगी और न ही चुनाव लड़ेंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती के सामने जम्मू-कश्मीर का पुराना झंडा रखा हुआ था.  महबूबा मुफ्ती के बयान का पूरे देश में विरोध हुआ था.

Share This Article