Big News : चुनाव से चंद दिन पहले उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप, भाजपा के सबसे बुजुर्ग मंत्री का ऑडियो Viral, महिला से कर रहे गंदी बात, कांग्रेस ने घेरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव से चंद दिन पहले उत्तराखंड की राजनीति में हड़कंप, भाजपा के सबसे बुजुर्ग मंत्री का ऑडियो viral, महिला से कर रहे गंदी बात, कांग्रेस ने घेरा

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
BANSIDHAR IN RANIKHET

BANSIDHAR IN RANIKHET

हल्द्वानी: भाजपा के सबसे बुजुर्ग मंत्री और प्रत्याशी का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। चुनाव से चंद दिनों पहले मंत्री का ऑडियो वायरल होने से भाजपा फंस गई है जिसके बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और उनके ही मंत्री विधायक ऐसी ऐसी हरकत करते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगा था और उनका केस कोर्ट में चल रहा है।

आपको बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा सीट से भाजपा के सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी औस्टर बंशीधर भगत इस चुनाव में एक बड़ी मुसीबत में फंसते गए हैं। बंशीधर भगत के एक के बाद एक कई अश्लील ऑडियो वायरल हुए हैं जिसमें एक महिला से गंदी बातें करते नजर आ रहे हैं हालांकि खबर उत्तराखंड इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है

बताया गया है कि ऐसी एक नहीं कई आडियो हैं जिनमें वे एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ऐसी कम से कम पांच आडियो कालाढूंगी क्षेत्र में वायरल हो रही हैं। सबसे पहले बंशीधर भगत की 1 मिनट 52 सेकंड की ऑडियो वायरल हुई। महिला उनसे नमस्कार करती है… ‘हैलो हां सर नमस्कार…कैसे हैं’ पुरूष का जवाब मिलता है …’बढ़िया हैं बढ़िया।’
महिला पूछती है ‘क्या कर रहे …बिजी हो कि फ्री हों’ पुरूष आवाज में जवाब मिलता है ‘अभी तो …फ्री हैं…’ महिला पूछती है ‘कहां है घर हैं या अभी देहरादून हैं।’ पुरूष स्वर में जवाब मिलता है ‘दिल्ली आया हूं दिल्ली।’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तराखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंशीधर भगत के अश्लील ऑडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ा हमला बोला है ।

गरिमा दसौनी ने कहा कि अब उत्तराखंड भाजपा गरिमा की सारी हदों को पार कर चुकी है।गरिमा ने कहा की एक लंबी फेहरिस्त प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की है जिनके हाथों मातृशक्ति का लगातार उत्पीड़न हुआ है, और अब उस फेहरिस्त में जो नया नाम जुड़ा है वह हतप्रभ करने और चौंकाने वाला है। कहा कि सूबे के अध्यक्ष रहे बंशीधर का ऑडियो ऐसे वक्त पर आया है जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है ।

दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चौराहे पर नीलाम करने का काम बंशीधर भगत के इस ऑडियो ने किया है। कहा कि इससे पहले भी संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और विधायक सुरेश राठौर महिला यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में संलिप्त पाए गए हैं। गरिमा ने कहा कि बंशीधर भगत की ऑडियो ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, ऑडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश की जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है ।
दसौनी ने कहा की चाल चेहरे और चरित्र की बात करने वाली भाजपा अपने गिरेबान में झांके, जिस तरह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता कुकृत्य कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि आज प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बचानेकी जरूरत है ।दसोनी ने कहा यह पूरा प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और देव भूमि के लिए तो शर्मसार करने वाला है।

Share This Article