Big News : BJP नेता की गंदी हरकत‚ महिला के साथ खुले Highway पर किया Bedroom वाला काम, Viral Video - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BJP नेता की गंदी हरकत‚ महिला के साथ खुले Highway पर किया Bedroom वाला काम, viral video

Uma Kothari
3 Min Read
mandsor-bjp-leader-manoharlal-dhakad-sex-video mp bjp leader viral video

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसा दृश्य कैद हुआ। जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। BJP नेता की गंदी हरकत(mp bjp leader viral video) देखकर हर कोई हैरान है।

mp bjp leader viral video

ये भी पढ़ें:- पहली बार इंसान के खिलाफ गया AI, शटडाउन से किया इनकार, कहा-अफेयर की पोल खोल दूंगा

BJP नेता ने महिला के साथ खुले Highway पर किया Bedroom वाला काम, viral video

वीडियो में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़(manoharlal dhakad) नजर आ रहे हैं। जो एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते दिखे। ये वीडियो एक्सप्रेसवे के किनारे सफेद रंग की कार से उतरने के बाद रिकॉर्ड हुआ। महिला पूरी तरह नग्न अवस्था में थी और उनके साथ सड़क पर आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दी।

वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। जो वायरल होते ही तेज़ी से चर्चा का विषय बन गया। परिवहन विभाग की जानकारी के अनुसार जिस कार से दोनों उतरे थे वो मनोहरलाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है।

ये भी पढ़ें:- हाईवे पर महिला संग अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, फिर ब्लैकमेलिंग… अब BJP नेता के केस में नया खुलासा

पार्टी की चुप्पी और जिलाध्यक्ष का बयान

इस मामले को लेकर भाजपा संगठन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने ज़रूर कहा है कि “ऐसे काम करने वालों की पार्टी में कोई जगह नहीं है, और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।”

गौरतलब है कि मनोहरलाल धाकड़ की पत्नी वर्तमान में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं। ऐसे में मामला और भी संवेदनशील बन गया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि वायरल वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के भानपुरा थाना क्षेत्र का है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भानपुरा थाने में IPC की धारा 296, 285 और 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो की जांच शुरू हो गई है।

Share This Article