Big News : हरीश रावत का बड़ा बयान, बीजेपी के नेताओं को हो गया है 'राहुल फोबिया' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरीश रावत का बड़ा बयान, बीजेपी के नेताओं को हो गया है ‘राहुल फोबिया’

Yogita Bisht
3 Min Read
हरीश रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। हरीश रावत ने कहा है कि बीजेपी के नेताओं को ‘राहुल फोबिया’ हो गया है। बीजेपी नेताओं की बातों में विरोधाभास नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरदा ने सल्ट में हुई घटना में मेडिकल कराने में देरी पर भी सवाल उठाए हैं।

बीजेपी के नेताओं को हो गया है ‘राहुल फोबिया’

हरीश रावत का बड़ा बयान बीजेपी के नेताओं को ‘राहुल फोबिया’ हो गया है। बीजेपी नेताओं की बातों में विरोधाभास दिख रहा है।इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं। वहीं राहुल बड़ी यूनिवर्सिटीज के प्रोफेसरों से बात करते हैं। पीएम लोकतांत्रिक देश की मीडिया से कभी खुली बात तक नहीं करते हैं। वहीं राहुल खुले मंच पर सवालों के जवाब दे रहें हैं। राहुल गांधी के ऐसे काम को कमतर बताने के लिए ही बीजेपी और उनके सहयोगी अनर्गल बयान दे रहें हैं।

हरदा का आरोप संघ आरक्षण के खिलाफ

हरीश रावत ने मायावती के बयान पर आपत्ति जताई है। आरक्षण खत्म करने के मसले पर मायावती के बयान के बाद हरदा ने संविधान सभा में बाबा साहब के व्यक्तव्य को याद दिलाया। जब तक देश में शोषित वंचित हैं तब तक आरक्षण की बात होगी।

अगर आरक्षण को किसी से खतरा है तो वो भाजपा से और उनके ‘ फेंचाइजी होल्डर्स’ से है। हरदा ने मोहन भागवत समेत संघ के तमाम बड़े नेताओं को भी लपेटा। हरदा ने आरोप लगाया कि संघ आरक्षण के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने कांग्रेस विरोध की सुपारी ली है।

सल्ट में हुई घटना में मेडिकल कराने में देरी पर उठाए सवाल

हरदा ने सल्ट में हुई घटना में मेडिकल कराने में हुई देरी पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता को बचाने के लिए ही मेडिकल में देरी हुई है। हरदा ने कहा कि राज्य की आरक्षित सीटें, मसलन, घनसाली, राजपुर जैसी सीटों पर वो दौरा करेंगे। कांग्रेस सरकार में शुरू हुई योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही मौजूदा सरकार की योजनाओं का भी फीडबैक लेंगे। हरीश रावत ने सरकार को सावधान करते हुए कहा कि वो इन इलाकों के वीडियो भी बनाएंगे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।