National : बीजेपी नेता की CM केजरीवाल को सलाह, दिल्ली के स्कूलों-मदरसों में शुरु कराएं हनुमान चालीसा का पाठ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीजेपी नेता की CM केजरीवाल को सलाह, दिल्ली के स्कूलों-मदरसों में शुरु कराएं हनुमान चालीसा का पाठ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
amit shah

amit shahदिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की। अरविंद केजरीवाल को लगातार तीसरी बार दिल्ली की जनता ने प्यार देकर, विश्वास जताकर वोट कर जिताया। सीएम केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया और आई लव यू बोलकर जनता का आभार व्यक्त किया।

वहीं भाजपा को दिल्ली में मिली हार के बाद बयान किए जा रहे हैं कि वो दिल्ली में हार की समीक्षा करेंगे की आखिर क्या हार का कारण रहा। वहीं एक ओर जहां तमाम विपक्षी नेताओं ने सीएम को बधाई दी तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी सीएम केजरीवाल को बधाई देते हुए उनको सलाह दी जिससे जंग छिड़ गई कि आखिर क्यों देश का माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है।

भाजपा नेता का ट्वीट

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो।’ उन्होंने आगे लिखा कि बजरंगबली की कृपा से अब दिल्लीवासी बच्चे क्यों वंचित रहें?

बता दें कि इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने जमकर हनुमान भक्ति दिखाई। अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत पांच साल किए गए कामों के बखान के साथ शुरू करने वाले चुनाव से ठीक पहले बजरंगबली की शरण में पहुंच गए। सीएम केजरीवाल जनसभाओं में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखे गए। वह कनॉट प्लेस के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में जाते रहे।

मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद भी केजरीवाल ने अपने पहले संबोधन में हनुमान जी का नाम लिया और सबसे पहले कनॉट प्लेस के उसी हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंच गए। हनुमान मंदिर की यात्राओं से केजरीवाल ने संकेत दे दिया है कि वह आगे भी सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को अपने साथ जोड़े रहेंगे।

Share This Article