Highlight : BJP नेता ने झोंकी सरकार की आंखों में धूल, खुद का स्कूल और बेटी का करा दिया RTE में दाखिला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BJP नेता ने झोंकी सरकार की आंखों में धूल, खुद का स्कूल और बेटी का करा दिया RTE में दाखिला

Yogita Bisht
2 Min Read
RTE (1)

उधम सिंह नगर में एक बीजेपी नेता सरकार की आंखों में धूल झोंकी है। बजेपी नेता का सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित योजना की धज्जियां उड़ाता हुआ मामला सामने आया है। बीजेपी नेता का खुद का अपना एक स्कूल है इसके बावजूद भी उन्होंने फर्जी आय प्रमाण पत्र के जरिए अपनी बेटी का एडमिशन RTE के तहत करवाया है।

बीजेपी नेता ने बेटी का करा दिया RTE में दाखिला

ऊधमसिंह नगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने साल 2015-16 में अपना फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाया। जिसमें उन्होंने अपनी आय गरीबी रेखा से कम दिखाकरबेटी को दाखिला किच्छा के गुरुकुल स्कूल में करवा दिया।

खुद एक स्कूल के मालिक हैं श्रीकांत राठौर

मिली जानकारी के मुताबिक जहां एक ओर उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला RTE के तहत करवाया है। तो वहीं दूरी ओर वो खुद एक स्कूल (रॉयल पब्लिक स्कूल) के मालिक हैं। इसके साथ ही पड़ताल में पाया गया कि उनकी आय उनके द्वारा बनाए गए आय प्रमाण पत्र से दूर दूर तक मेल नहीं खाती है। इसके साथ ही श्रीकांत राठौर के पास अपनी लाइसेंस वाली बंदूक और दो गाड़ियां भी हैं।

2022 में श्रीकांत राठौर को किया गया था किच्छा से जिलाबदर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत राठौर को विधानसभा चुनावों में किच्छा से जिलाबदर किया गया था। लेकिन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के करीबी होने के कारण उनके सहयोग से बाद में ये मामला भी शांत हुआ गया था। जिसके बाद श्रीकांत राठौर ने किच्छा में ही रहे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।