Udham Singh Nagar : नाबालिग और महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले BJP नेता के खिलाफ एक्शन, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नाबालिग और महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले BJP नेता के खिलाफ एक्शन, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
नाबालिग और महिला के साथ गंदी हरकत करने वाले BJP नेता के खिलाफ एक्शन

रुद्रपुर में पुलिस ने नाबालिग और महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं. वहीं दूसरी तरफ पार्टी ने भाजपा नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

नाबालिग और महिला के साथ की थी अश्लील हरकत

भाजपा के वार्ड नंबर 8 के पार्षद शिव कुमार गंगवार और उसकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पार्षद पर आरोप है कि उसने होली मिलन के दौरान अपनी पत्नी से मिलने आई पड़ोस की महिला और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

विरोध करने पर पार्षद शिव कुमार गंगवार ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिव कुमार गंगवार और उसकी पत्नी सोना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच अभी जारी है. हालांकि दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोप लगने के बाद पार्टी ने शिव कुमार गंगवार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. भाजपा ने पार्षद शिवकुमार गंगवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं.

BJP leader expelled from party for doing obscene act with a minor and a woman
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।