National : ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया, टॉप के नेता इसमें शामिल, संजय सिंह का चौंकाने वाला खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया, टॉप के नेता इसमें शामिल, संजय सिंह का चौंकाने वाला खुलासा

Renu Upreti
3 Min Read
BJP did this liquor scam
BJP did this liquor scam

दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। वहीं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। संजय सिंह ने दावे के साथ कहा कि शराब घोटाला बीजेपी ने किया है और उसके टॉप के नेता इसमें शामिल है।

संजय सिंह ने कहा कि कुचक्र रचकर केजरीवाल क गिरफ्तार किया गया है। प्रेशर डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी एक गहरी साजिश है।

ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया- संजय

संजय सिंह ने कहा कि ये शराब घोटाला बीजेपी ने किया है, इसमें कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं बल्कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व शामिल है। मगुंटा रेडी ने 3 बयान दिए, राघव मंगुटा ने 7 बयान दिए। इनसे जब पूछताछ हुई तो इसने कहा था कि केजरीवाल से मुलाकात हुई थी और ट्रस्ट की जमीन को लेकर मिला था। उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाता है।

संजय ने कहा 5 महीने में राघव से सात बयान लिए जाते हैं। 6 बयान में उसने केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं बोला। लेकिन 5 महीने की जेल के बाद वो बदल जाता है और सातवें बयान में बदल जाता है, टूट जाता है। जो बयान केजरीवाल के खिलाफ नहीं था उसके बारे में ईडी ने कहा कि इनपर भरोसा नहीं है।

एलजी पर लगाए आरोप

संजय सिंह ने कहा कि एलजी साहब कैसे काम करते हैं, ये सबके पता है। ऊपर से आदेश लेकर काम करते हैं। एलजी ने शरद रेड्डी के मामले में लेटर क्यों नहीं लिखा?  पूरी बीजेपी सिर से लेकर पांव तक शराब घोटाले में डूबी है। संजय सिंह ने केजरीवाल की भगत सिंह के साथ फोटो पर भी बयान दिया। संजय ने कहा कि आप कह रहे हैं कि मैं अपनी फोटो देश के शहीदों के साथ नहीं लगा सकता हूं। उनकी समाधि पर जाकर लोग फोटो लेते हैं। उनके साथ फोटो लगाने का मतलब है कि हम उनके आदर्शों पर चलना चाहते हैं।

Share This Article